अपना बिहारबड़ी खबरराजनीति

एलजेपी में कौन होगा अध्यक्ष, चाचा पशुपपति कुमार पारस या फिर चिराग पासवान ? आज चिराग करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, बागी सांसद भाई प्रिंस पासवान पर भी युवती ने लगाया यौन शोेषण का आरोप, बढ़ सकती है मुश्किलें

1 Mins read

पिछले चार दिनों से बिहार की राजनीतिक में काफी तपिश देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां लालू यादव के जेल से बाहर आने के बाद एनडीए गठबंधन के घटक दलों पर डोरे डाले जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर दिवंगत पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी का राजनीतिक भविष्य भी दांव पर दिख रहा है। इधर  एलजेपी में टूट के बाद सभी ये सोच रहे थे कि अब चिराग पासवान का क्या होगा? चिराग आगे क्या फैसला लेंगे? खासकर बीते दो दिनों में एलजेपी के सांसद पशुपति पारस के घर के बाहर से जो तस्वीरें सामने आईं, उसने इस सवाल को और गहरा और महत्वपूर्ण बना दिया था। हालांकि, चाचा समेत अन्य सांसदों की बगावत से नाराज चिराग अब एक्शन मोड में आ गए हैं.। सवाल यह उठता है कि आखिर चाचा भतीजे की इस महायुद्ध में एलजेपी का अगला अध्यक्ष कौन होगा। वहीं दूसरी तरफ एलजेपी के बागी  चिराा पासवान के चचेरी भाई समस्तीपुर के सांसद प्रिंस पासवान पर एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाकर चिराग व प्रिंस दोनो के सामने चुनौती दे दी है। हालांकि कि उक्त आरोप लगाने वाली लड़की पर प्रिंस पासवान को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया जा रहा है।

आज चिराग करेंगे मीडिया से बात

बिहार की राजनीति लगातार करवट ले रही है। लोक जनशक्ति पार्टी में बगावत के बाद चिराग पासवान ने कड़ा कदम उठाया है। उन्होंने पांचों बागी सांसदों को पार्टी से निलंबित कर दिया। वहीं, चिराग के समर्थकों ने पटना में पार्टी कार्यालय के बाहर पशुपति कुमार पारस समेत पांचों बागी सांसदों के पोस्टरों पर कालिख पोती। इधर दो दिन के बाद बुधवार यानि आज चिराग पासवान मीडिया से बातचीत कर अपने अगले रुख और सांसद भाई पर लगे आरोपों का जबाव दे सकते हैं।

चिराग पासवान ने लिया बड़ा फैसला
जानकारी के मुताबिक, लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने सभी बागी सांसदों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके मुताबिक, पशुपति पारस, प्रिंस राज, वीणा देवी, महबूब अली कैसर और चंदन सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोपी पाया गया। ऐसे में इन सभी को पार्टी की सक्रिय सदस्यता से निलंबित कर दिया गया। इस फैसले के बाद पांचों सांसद पार्टी में किसी भी तरह के फैसले लेने के अधिकारी नहीं होंगे।

क्या बढ़ने वाली है समस्तीपुर के सांसद प्रिंस पासवान की मुसिबत

स्वाति पटेल नाम की लड़की ने एलजेपी सांसद पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है। चिराग की चिट्ठी में अपने ऊपर ब्लैकमेल के आरोप के बाद वह मीडिया के सामने आईं। महिला ने आरोप लगाया है कि शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया गया और वीडियो बनाया गया। दिल्ली पुलिस उसकी एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है। एक न्यूज पोर्टल के साथ बातचीत में स्वाति ने सांसद प्रिंस राज और चिराग पासवान के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंंने कहा कि चिराग पासवान पूरे मामले में उनका जिक्र करके ड्रामा कर रहे हैं। उन्होंने ब्लैकमेल करने के आरोप का खंडन किया और कहा कि अगर मैंने ब्लैकमेल किया है तो मेरे खिलाफ सबूत पेश करें।

चिराग के खिलाफ क्यों छिड़ी बगावत?

चिराग पासवान के खिलाफ पार्टी में इतनी बड़ी बगावत के पीछे कारण ये बताया जा रहा है कि वे पिता रामविलास पासवान की मृत्यु के बाद से सारे फैसले खुद ही लेने लग गए थे. वे किसी भी सांसद या पार्टी के पदाधिकारी से कोई राय नहीं लेते थे. बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी पार्टी की करारी हार के बाद चिराग पासवान ने एलजेपी के कई नेताओं से दूरी बना ली थी. इतना ही नहीं सांसदों से भी न के बराबर मिल रहे थे. पार्टी के कई नेताओं का मानना है कि चिराग पासवान हर फैसला राजनीतिक सलाहकार सौरव पांडेय की सलाह पर लेते थे. पार्टी सूत्रों की मानें तो सौरव पांडेय की सलाह पर ही एलजेपी ने बिहार में एनडीए से बाहर जाकर चुनाव लड़ा, जिसके नतीजे सबके सामने हैं.

 

Install App