नालंदाप्रदेश

पैर फिसलने से कुआं में गिरा युवक, हुई मौत

1 Mins read

महमूद आलम

जिले के सरमेरा थाना अंतर्गत चेरो गांव में बुधवार को एक युवक की मौत कुआं में गिरने से हो गई। मृतक की पहचान उसी गांव के सोनेराम के पुत्र बॉबी कुमार के रुप में की गई है। परजिनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुबह करीब 3 बजे अपने घर से शौच के लिए निकला था। जहां शौच उपरांत वह कुंआ के पास आकर अपना हाथ पैर धोने ठहरा था। लेकिन उसका पैर फिसल जाने के बाद वह कुआं में जा गिरा। इधर युवक के काफी देर घर नहीं पहुंचने के बाद जब परिजन व स्थानीय लोगों ने खोजबीन शुरु की तो कुआं में उसका लाश तैरता दिखा। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों की मदद से उक्त युवक की लाश को कुआं से निकाला गया है। जिसकी जानकारी मिलने के बाद सरमेरा थाना पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बता दें कि उक्त युवक की मौत के बाद से ही उसके घर में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है।

 

Install App