प्रदेशमोतिहारी

भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता अनदेखी के खिलाफ हुए एकजुट, किया विरोध प्रदर्शन

1 Mins read

अम्बालिका

निगम प्रबंधन के द्वारा अभिकर्तओं की रोजी रोटी को समाप्त करने की साजिश का अभिकर्ता लगा रहे हैं आरोप।

भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता पूरे भारत मे निगम के कार्यप्रणाली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर अपने 15 सूत्री मांगो को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन एवं विरोध कर रहे हैं। इसी कड़ी मे बुधवार को मोतिहारी के सैकड़ो अभिकर्ता संघ रास्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ सैकड़ो की संख्या मे विरोध प्रदर्शन करते हुए अपने हक और हकूक की लड़ाई के लिए जद्दोजहद करते नजर आए। बता दें कि निगम के अभिकर्ता निगम प्रबंधन के द्वारा कैरियर समाप्त करने की साजिश का आरोप लगा रहे हैं। अभिकर्तओं का आरोप है कि निगम डायरेक्ट मार्केटिंग और ऑनलाइन मार्केटिंग के जरिये व्यवसाय में 10 प्रतिशत प्रीमियम घटाकर बीमा देने की घोषणा कर रहे हैं। जिससे अभिकर्ताओ के व्यवसाय पर असर शुरु हो गया है। इस कारण आनेवाले समय मे भारत मे जीवन बीमा निगम से जुड़े 13 लाख अभिकर्ता सड़क पर आ जाएंगे। इस बावत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि एक तरफ भारत सरकार को निगम 650 करोड़ सरप्लस दे रही है वहीं जमाकर्ताओ का बोनस दर घटकर 70 रुपए से 35 रुपए तक आ चुका है। जिससे करोड़ो जमाकर्ताओ को भारी नुकसान हुआ है । उन्होंने कहा कि निगम के 3000 अभिकर्ताओ की मौत कोरोना काल मे कार्य सम्पादित करते हुए हो गयी। लेकिन निगम ने अभिकर्ताओ के पीड़ित परिवार को कोई मुआबजा नही दिया है। जो इस संस्थान के खोखली नीति को उजागर करता है। कहा  निगम के डायरेक्ट मार्केटिंग और ऑन लाईन पोलिसी के आ जाने से 13 लाख अभिकर्ता बेहद चिंतित है और उनका भविष्य अंधकार मे नजर आ रहा है। वहीं दो सालो से कोविड काल मे भारत मे डेढ करोड़ नौकरियां चली गयी।

 

Install App