प्रदेशबड़ी खबरसासाराम

बड़ी खबर, सासाराम : शॉर्ट सर्किट के कारण एसबीआई रीजनल ऑफिस में लगी आग, दलमकल विभाग आग पर काबू करने की कोशिश में लगा, नुकसान का अभी आकलन नहीं

1 Mins read

नगर थाना क्षेत्र के फजलगंज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल बिजनेस ऑफिस में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। इधर आग लगने की सूचना मिलते ही दलमकल विभाग घटना स्थल पर पहुंच आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। आग की लपटें भवन के चारो तरफ फैल चुका है। जिसको लेकर आसपास के इलाके में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। बता दें कि एसबीआई के दफ्तर के नीचे डिपार्टमेंटल स्टोर भी है। उसके अलावा एसबीआई के ऊपरी तले पर एक हेल्थ क्लब ‘जिम’ भी है। इधर पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई है। दमकल कर्मी आग काबू करने में लगे हुए हैं। इस बावत बैंक के रीजनल मैनेजर अभिषेक कुमार सिन्हा ने बताया कि संभवत आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। आग में कितना नुकसान हुआ है? यह बाद में पता चलेगा। फिलहाल अंदर से सभी कर्मी बाहर निकल गए हैं।

Install App