खगड़िया में पुलिस को अपराधी मुंह चिढ़ा रहे हैं। तभी तो आए दिन यहां सोशल मीडिया पर हथियारों की बोली लगाई जा रही है। ये बोली खुद को एक दूसरे से ज्यादा बाहुबली दिखाने की है। बीते 25 अप्रैल को जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के भोजुआ गांव में भी एक शादी समारोह में ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जहां सत्यनारायण झा के पुत्र प्रणेशचंद्र झा उर्फ लाल बाबू की बेटी की शादी में जमकर गोलियां चलाई गई। इस शादी समारोह में जो सख्स गोलियां चलाता नजर आ रहा है उसके बारे में बताया जा रहा है कि उसका पहले से आपराधिक इतिहास भी है।
अब इस फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में दहशत का माहौल भी है। लोग खगड़िया पुलिस की कार्य शैली पर सवालिया निशान भी लगा रहे हैं। हालांकि गोगरी पुलिस की माने तो वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।