खगड़ियाप्रदेशबड़ी खबरभागलपुर

आंधी भी झेल नहीं सका अगुवानी सुल्तानगंज पुल, पाया नंबर 4 से 6 तक के ऊपर बना सुपर स्ट्रक्चर हुआ ध्वस्त, उद्घाटन से पहले टला एक बड़ा हादसा

1 Mins read
खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड स्थित अगुवानी से सुल्तानगंज गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल उद्घाटन के पहले ही ध्वस्त हो गया। विश्व के सबसे सुंदर पुल बनाए जाने के दावे को बीती रात आंधी तूफान ने गहरी ठेस दे दी है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात करीब एक बजे सुल्तानगंज की तरफ से पाया संख्या 4 से 6 के ऊपर बना सुपर स्ट्रक्चर पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। जिसके बाद लोग पुल निर्माण करने वाली कंपनी पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। हालांकि पुल गिरने की सूचना पर निर्माण करने वाली कंपनी के अधिकारी के साथ साथ सुल्तानगंज के कई अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच जांच कर रहे हैं।
लोग उठा रहे हैं सवाल
अगवानी सुल्तानगंज महासेतु के ध्वस्त होने को लेकर लोग सवाल भी उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि जिस पुल के बारे में कहा जाता था कि ये निर्माण के बाद विश्व की सबसे सुंदर पुल होगी, उस पुल पर गाड़ी चलने की बात तो दूर अभी मानव भी नहीं चला हैं और फूल गिर गया। लोगों ने कहा कि हल्की सी आंधी में यह सरकार और कंस्ट्रक्शन कम्पनी की गुणवत्ता की पोल खोल  रहा है।
Install App