खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड स्थित अगुवानी से सुल्तानगंज गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल उद्घाटन के पहले ही ध्वस्त हो गया। विश्व के सबसे सुंदर पुल बनाए जाने के दावे को बीती रात आंधी तूफान ने गहरी ठेस दे दी है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात करीब एक बजे सुल्तानगंज की तरफ से पाया संख्या 4 से 6 के ऊपर बना सुपर स्ट्रक्चर पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। जिसके बाद लोग पुल निर्माण करने वाली कंपनी पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। हालांकि पुल गिरने की सूचना पर निर्माण करने वाली कंपनी के अधिकारी के साथ साथ सुल्तानगंज के कई अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच जांच कर रहे हैं।

लोग उठा रहे हैं सवाल
अगवानी सुल्तानगंज महासेतु के ध्वस्त होने को लेकर लोग सवाल भी उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि जिस पुल के बारे में कहा जाता था कि ये निर्माण के बाद विश्व की सबसे सुंदर पुल होगी, उस पुल पर गाड़ी चलने की बात तो दूर अभी मानव भी नहीं चला हैं और फूल गिर गया। लोगों ने कहा कि हल्की सी आंधी में यह सरकार और कंस्ट्रक्शन कम्पनी की गुणवत्ता की पोल खोल रहा है।
