जिलाधिकारी ने डीडीसी अभिलाषा शर्मा की विदाई में दिया मार्मिक संदेश
खगड़िया की उप विकास आयुक्त अभिलाषा शर्मा का आज विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर खगड़िया डीएम डॉक्टर आलोक रंजन घोष काफी मार्मिक दिखे। उन्होंने विदाई समारोह के मौके पर कहा कि जिस तरह खगड़िया डीडीसी के रूप में अभिलाषा शर्मा ने कार्य किया है वो हमेशा इस जिले के लिए एक नजीर होगी। डीएम ने स्थांतरित हुए डीडीसी अभिलाषा शर्मा को इस मौके पर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाइयां दी। उन्होंने कहा कि आप जहां भी जायेंगी अपने कामों का डंका आप वहां जरूर दिखाएंगी। मौके पर पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता भूपेंद्र प्रसाद यादव, सिविल सर्जन डॉ अमरनाथ झा, वरीय उप समाहर्ता विजय कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी आनंद प्रकाश, जिला कल्याण पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार मिश्रा के साथ कई अधिकारी मौजूद थे।