खगड़िया की बेटी पल्लवी कुमारी का चयन नेशनल हॉकी चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम में हुआ है। जो 6 मई से 17 मई तक मध्यप्रदेश के भोपाल में होने वाले महिला नेशनल हॉकी चैंपियनशिप में खेलेंगी। उनके चयन से जहां परिवार में खुशियां देखी जा रही है वहीं जिले के खेल प्रेमियों में हर्ष व्याप्त है। गौरतलब है कि विगत 10 दिनों से पटना के शास्त्री नगर हाई स्कूल पटना में हॉकी बिहार के कैंप में शामिल कुल 23 खिलाड़ियो में विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के उपरांत उनमें से बेस्ट 18 में पल्लवी ने अपनी जगह पक्की करने में सफलता पाई है।

पहली बार नेशन खेलेगी पल्लवी
हॉकी खगड़िया के सचिव विकाश कुमार ने बताया कि बिहार को पूल A में मध्य प्रदेश तथा चंडीगढ़ के साथ रखा गया है। हॉकी बिहार का प्रथम मैच 7 मई को मध्य प्रदेश के साथ होगा। जबकि दूसरा मैच 11 मई को चंडीगढ़ के साथ है। उन्होंने बताया कि पल्लवी टीम के साथ बहेतर इस टूर्नामनेट के करेगी। पहली बार किसी नेशनल चैंपियनशिप के लिए उसका चयन हुआ है। बता दें कि पल्लवी खगड़िया के दान नगर वार्ड 5 निवासी लाल मोहन यादव और रीना कुमारी की पुत्री हैं।
