Uncategorized

जब शिक्षक बन खगड़िया डीएम ने बच्चों को दी शिक्षा, कहा आप जिले का भविष्य हैं, उम्मीद आपसे ही है

1 Mins read

खगड़िया के डीएम का काम करने का यह तरीका बहुत अजब है। अजब इसलिए की वे हमेशा जनता से जुड़े रहते हैं। गुरुवार को खगड़िया डीएम आलोक रंजन घोष ने शहर के मध्य विद्यालय उतरी हाजीपुर पहुंच जो संदेश दिया है वो शिक्षा विभाग को आइना दिखाता है

 

डीएम आलोक ने विद्यालय पहुंच बच्चों के साथ बैठ कर क्लास की। वे बच्चों के बीच विद्यार्थी तो बने ही उसके साथ ही में क्लास के मॉनिटर भी बने, डीएम की इस मॉनिटरिंग में बच्चों सहित अभिभावक भी बहुत खुश हुए परंतु उस विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के हालत खराब होता दिख रहा था। दरअसल, विद्यार्थियों को विद्यालय में अच्छी शिक्षा दी जाए, टीचर्स भी वक्त पर विद्यालय आए, कक्षा का बढियां से चलाया जाए , इन्ही सब चीज़ों को लेकर डीएम काफी कड़ा दिख रहे थें।

गौरतलब है कि वे जिले के सभी विद्यालय का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दें रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को डीएम ने मध्य विद्यालय उतरी हाजीपुर का अचानक से निरीक्षण करने पहुंचे। इसी दौरान डीएम ने बच्चों से बहुत सारी बातें भी की, उनके शिक्षा के सम्बंध में जानकारी ली। साथ ही जिलाधिकारी ने कक्षा में बच्चों के बीच लास्ट बेंच पर ही बैठ गए।

Install App