अपना बिहारबड़ी खबरराजनीति

बिहार में ग्राम कचहरी सचिव के कार्य अवधि का होगा विस्तार, पंचायती राज मंत्री ने की घोषणा, जिस पंचायत में मिलेगा रिक्त पद वहां नए नियोजन से भरे जायेंगे पद

1 Mins read

बिहार में पंचायती राज विभाग ने एक महत्वपूर्ण फैसला किया है। जिसके तहत अब राज्य भर के ग्राम कचहरी में ग्राम कचहरी सचिव का से सेवा विस्तार किया जायेगा। इसको लेकर बिहार पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मीडिया को जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि  तत्काल जिन ग्राम कचहरी में सचिव का पद रिक्त हैं उन ग्राम कचहरी के सचिव का नियोजन बिहार ग्राम कचहरी सचिव नियोजन, सेवा शर्त एवं कर्तव्य नियमावली, 2014 के प्रावधानों के अनुरूप  होगा। वैसे जिन ग्राम कचहरी में पूर्णकालिक रूप से संविदा पर नियोजित ग्राम कचहरी सचिव कार्यरत है वैसे ग्राम कचहरी सचिव की कार्यवधि का विस्तार नया नियोजन होने तक कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि किसी पंचायत क्षेत्र के नगरपालिका में सम्मिलित कर लिए जाने के फलस्वरूप जिन ग्राम कचहरियों का अस्तित्व समाप्त हो गया है वैसे ग्राम कचहरी में कार्यरत सचिवों की कार्यावधि समाप्त समझी जाएगी। वैसे व्यक्तियो को नये नियोजन के समय पूर्व कार्यानुभव के आधार पर दिए जाने वाले वेटेज का लाभ अवश्य प्राप्त हो सकेगा। मंत्री के अनुसार स्वराज्य और विकास के लिए पंचायत कचहरी सचिव की अहम भूमिका होती हैं।

Install App