खगड़िया जिले के एक सरकारी विद्यालय के शिक्षक इन दिनों सोशल मीडिया पर राज्य के मुखिया नीतीश कुमार और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं।
शिक्षक की पहचान नंदू कुमार के रूप में हुई है। जो खगड़िया सदर प्रखंड के एक विद्यालय में पदस्थापित हैं। उनकी इस करतूत का सोशल मीडिया में शक्रिय लोग विरोध कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि एक शिक्षक को किसी पार्टी विशेष के कार्यकर्ता के रूप में काम नहीं करना चाहिए। लोगों ने बताया कि शिक्षक नंदू आए दिन एक पार्टी विशेष को लेकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं।
जबकि इनके द्वारा मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री पर अभद्र टिपण्णी की जा रही है। लोगों ने शिक्षा विभाग से ऐसे शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है।