खगड़िया जिले के परबत्ता विधायक डॉक्टर संजीव कुमार पर एक यू ट्यूबर (पत्रकार) ने मारपीट का आरोप लगाया है। मामले में फेसबुक लाइव होकर यू ट्यूबर ने बताया कि उसके साथ विधायक के बॉडीगार्ड ने मारपीट की और रिवॉल्वर दिखाया। जिसके बाद ये वाक्या लोगों में खासे चर्चा का विषय बना हुआ है। आरोप के मुताबिक यू ट्यूबर (पत्रकार) जब विधायक संजीव के घर पहुंचे तो उनके कैमरामैन को बाहर रहने को कह उनको विधायक के कार्यालय में बैठाया गया। जहां विधायक द्वारा उनसे अभद्रता की गई। वहीं उनके बॉडीगार्ड ने उनसे मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इधर यू ट्यूबर के इन आरोपों के बाद परबत्ता विधायक भी सामने आए हैं। उन्होंने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह सस्ती लोकप्रियता पाने की चाहत में किया गया है। वे जनता के सेवक हैं और हमेशा पत्रकारों की आवाज बने हैं। उन्होंने कहा कि मंगलवार को उनके आवास पहुंचे यू ट्यूबर (पत्रकार) को उन्होंने मिठाई भी खिलाई। लेकिन उनकी मिठाई खाकर यू ट्यूबर कड़वा बोल बोलकर सहानुभूति लेने के प्रयास में है।
यू ट्यूबर पर 50 हजार रुपए मांगने का आरोप
इस मामले में परबत्ता विधायक डॉक्टर संजीव के करीबी सह जेडीयू के प्रवक्ता मनमन बाबा ने यू ट्यूबर (पत्रकार) को कठघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि ट्यूबर (पत्रकार) मंगलवार को परबत्ता विधायक के आवास मदद मांगने पहुंचे थे। प्रवक्ता का आरोप है कि विधायक से यू ट्यूबर पत्रकार ने 50 हजार रुपए की मांग की थी। जिसको लेकर उसके द्वारा गोगरी अनुमंडल में कार्यालय खोलने का हवाला दिया गया। लेकिन विधायक ने उनकी मांगे मानने से इंकार कर दिया। जिसके बाद ये अनर्गल आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि ये पूरी घटना सुनियोजित है, जो किसी के उकसावे में आकर किया गया है।

यू ट्यूबर (पत्रकार) ने नहीं रखा अपना पक्ष
इस प्रकरण में विधायक द्वारा लगे आरोप के बाद जब NB18 ने यू ट्यूबर पत्रकार रविकांत चौरसिया से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। उनके फोन को किसी अन्य व्यक्ति ने रिसीव करते हुए बताया कि यू ट्यूबर पत्रकार कहीं व्यस्त हैं। NB18 द्वार कई बार उनसे बात करने की कोशिश की गई। लेकिन बार बार फोन कटा गया। अलबत्ता विधायक पर लगे इन आरोपों के बाद और यू ट्यूबर पर लगे 50 हजार रुपए मांगे जाने का आरोप आगे भी चर्चा में रहने की संभावना है।