अपना बिहारबड़ी खबर

जल्द समूचे बिहार में लॉन्च हो रहा है NB18, खबरों की सत्यता होगी हमारी प्राथमिकता, भ्रामक खबरों का भी होगा ऑपरेशन

1 Mins read
बिहार डेस्क । खबरों के संसार में कई पहलू हैं। खबर और पत्रकारिता कैसी हो इसको जानने वाले और पहचानने वाले पत्रकारों को इस ऑनलाइन समय में पहचानना बहुत कठिन है। कोई भी एक माइक लेकर और सोशल मीडिया एकाउंट बनाकर खुद को पत्रकार कहने को व्याकुल है। लेकिन पत्रकारिता को समझने वाले इस समय ऐसे लोगों के शिकार हो रहे हैं। इन बातों को ध्यान में रखकर NB18 ने करीब एक वर्षों तक ऐसे भ्रामक पोर्टल, सोशल साइट एक्टिविस्ट का अवलोकन किया। तमाम बातों से एक बात सामने है कि ऐसे संस्थान अपने निजी स्वार्थ में पत्रकारिता को तिलांजलि देने का काम कर रहे हैं।
जल्द आपके सामने समूचे बिहार में NB18 खबरों की पड़ताल लेकर आ रहा है। उम्मीद है आप, साथ देंगे।
अभिजीत
Install App