डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव एवं रोकथाम के लिए जीविका के सभी ग्राम संगठनों में जीविका दीदियों ने शपथ ली। साथ ही जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान अपने -अपने घर के आस -पास की सफाई एवं स्वछता को लेकर दीदियों ने शपथ लिया। इस दौरान जीविका के सभी ग्राम संगठन स्तर पर जीविका की दीदियाँ उद्यमिता की ओर अग्रसर हो इसकी जानकारी उनको दी गयी।
मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक विनय कुमार द्वारा बताया गया कि जीविका की दीदियां हर तरह के सामाजिक गतिविधियों में भाग लेकर समाज को जागरूक बनाती हैं। डेंगू जैसे बीमारी जो आस पास गन्दगी रहने एवं पानी जमा रहने से मछरों द्वारा फैलती है। उन्होंने कहा कि इसके रोकथाम के लिए घरों एवं आस -पास सफाई बेहद जरुरी है। परियोजना प्रबंधक द्वारा यह भी बताया गया कि खगड़िया की जीविका दीदियां अब आत्मनिर्भर हो गयी हैं। अब समय है कि उनको उद्यमिता की ओर बढ़ाने जय। जिससे उनका आत्मबल बढ़ने के साथ ही उनकी आय के साधन भी बढे।