रवि वर्मा / सासाराम
सासाराम में अगले महीने के 7 नवंबर को देशभर के संतों का जमावड़ा होने जा रहा है। यहां के पायलट बाबा आश्रम में 7 नवंबर को सोमनाथ के तर्ज पर बने विशाल सोमनाथ मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है। जिस उद्घाटन कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध योग गुरु बाबा रामदेव आ रहे हैं। साथ ही विभिन्न अखाड़ों के महामंडलेश्वरो का भी आगमन हो रहा है।

बता दें कि महायोगी पायलट बाबा जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर हैं। इनके द्वारा सासाराम में 111 फीट के भगवान शिव की प्रतिमा पहले ही स्थापित की जा चुकी है। अब उतने ही ऊंचाई की सोमनाथ मंदिर की स्थापना की गई है। जिसका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। आगामी 7 नवंबर को जिसका उद्घाटन होना तय हुआ है। जिसमें महामंडलेश्वर अवधेशानंद, महामंडलेश्वर चिन्मयानंद आदि शिरकत करेंगे। पायलट बाबा ने बताया कि यह एक अद्भुत क्षण है। जब देश भर के प्रमुख संतों का सासाराम आगमन होने जा रहा है। साथ ही विशाल मंदिर का उद्घाटन भी हो रहा है।