प्रदेशबड़ी खबररोहतास

रोहतास : निकाय चुनाव को लेकर सरकार द्वारा हाईकोर्ट में अपने पक्ष रखने एवं आयोग गठन पर जेडीयू कार्यकर्ता उत्साहित, भाजपा को बताया आरक्षण विरोधी

1 Mins read
रवि वर्मा / सासाराम
सासाराम में जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर सरकार को धन्यवाद दिया। निकाय चुनाव को लेकर सरकार द्वारा हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखने एवं आयोग गठन को लेकर कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। जिसको लेकर गुरुवार को नगर में कार्यकर्ताओं ने जेडीयू के झंडा के साथ जुलूस निकाला।

 

इस दौरान पटना उच्च न्यायालय को धन्यवाद दिया गया। साथ ही बिहार सरकार के समर्थन में नारे लगाए गए। मौके पर मौजूद जेडीयू कार्यकर्ता बद्री भगत ने भाजपा को आरक्षण विरोधी बताया तथा कहा कि भाजपा के कारण  ही निकाय चुनाव बाधित हुई है। उन्होंने अति-पिछड़ों को आरक्षण से दूर रखने की बात कह इसे भाजपा की साजिश कहा। जो अब नाकाम होने जा रही है। इस दौरान  कार्यकर्ता बद्री भगत, पप्पू पटेल, असलम परवेज आदि साथ रहे।
Install App