अपना बिहारखगड़ियाबड़ी खबर

क्या ये समाज और अपने परिवार के दुश्मन नहीं हैं?

1 Mins read

खगड़िया। एक तरफ जहां सारी दुनिया कोरोना वायरस सेलड़ाई लड़ रही है, भारत और अपना राज्य बिहार भी उससे अछूता नहीं है। लोग अपने परिवार ही नहीं वरन पूरे समाज को बचाने के लिए घरों में बैठे है, वहीं कुछ अपने परिवार व समाज के दोषी खुलेआम बिना किसी सुरक्षा के सड़कों पर घूम रहे हैं, ऐसे लोगों को पुलिस ने सख्ती दिखाई है। दरअसल गोगरी जमालपुर बाजार की एक स्वर्ण व्यवसायी की दुकान में मौजूद दर्जनों लोग दुकान के अंदर खरीदारी कर रहे थे। जबकि कोरोना के कारण लॉक डाउन लगा है। सूचना मिलने पर जब पुलिस पहुँची तो दुकान के अंदर दर्जनों ग्राहक थे। ऐसे में दुकान के अंदर मौजूद एक लड़की ने पुलिस को गालियां तक दे डाली। क्या ऐसे लोग समाज और अपने परिवार के दुश्मन नहीं हैं।

Install App