खगड़िया। मानसी थानां क्षेत्र के अमनी गांव के सरपंच ने दो शातिर ठग को ग्रामीणों द्वारा पकड़े जाने के बाद मानसी थानां को दोनों ठग सुपुर्द किया है। आरोप है कि गुरुवार देर शाम करीब 5.30 बजे ये दोनों ठग अमनी गांव स्थित वार्ड 9 निवासी लाल बिहारी पंडित और दशरथ पासवान के घर बिजली बिल वसूलने पहुंचे थे। मामले में ग्राम कचहरी अमनी के सरपंच रतन कुमार ने बताया कि उक्त दोनों ठग जिस समय बिजली बिल के रूप में रुपये की मांग कर रहे थे उसी समय ग्रमीणों इनको धर दबोचा। सरपंच के आवेदन के अनुसार दोनों शातिर चोर ने अपनी गुनाह कबूल करा है।
पूछताछ में हुआ ठगी का खुलासा
गौरतलब है कि दोनों ठग की पहचान मोरकाही थानां क्षेत्र के मराड़ गांव निवासी मो करीम के पुत्र मो शमीर और मो मुस्तकीम के पुत्र रब्बनित के रूप में हुई है। जिस समय ये दोनों बिजली बिल के नाम पर रुपये की ठगी कर रहे थे ठीक उसी समय बिजली विभाग के कर्मी गुजर रहे थे। जहां इनसे पूछताछ होने के बाद इस ठगी का खुलासा हुआ है। दोनों ने के बारे में ग्रामीणों ने 2018 से ठगी की बात बताई है।