खगड़ियाप्रदेशबड़ी खबर

फूफा के घर शादी में आए युवक को ट्रक ने कुचला, हुई मौत, घटना में दो अन्य भी घायल

1 Mins read

खगड़िया जिले के बेलदौर जीरोमाइल पीडब्लूडी पथ पर मंगलवार को टैंकलोरी की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। जबकि गंभीर रूप से घायल बाइक पर सवार उसके पिता व चाचा का प्राथमिक उपचार बेलदौर में कर कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। मृतक की पहचान बेगूसराय जिला के खरहट गांव निवासी आशीष दास के 19 वर्षीय पुत्र अजय दास रूप में हुई है। वहीं घायल की पहचान खरहट गांव निवासी मृतक का पिता आशीष दास चाचा विक्की दास के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक अपने पिता व चाचा के साथ शादी समारोह में भाग लेने बेलदौर अपने फूफा नरेश राम के घर आया था। इसी दौरान बेलदौर पहुंचने पर उसकी घटना में मौत हो गई। परजनो की माने तो उक्त युवक पिता और चाचा के साथ बाइक पर सवार होकर बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर पूजा अर्चना के लिए जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों में से छत्तीस सिंह पिता नागों सिंह सिकन्दरपुर ने बताया कि घटनास्थल पर सड़क पर रखे बालू के कारण टेंकलोरी चालक को दाहिने की ओर मुड़ना पड़ा जिस कारण मोटरसाइकिल चालक सह मृतक ने अपना संतुलन खो दिया और वह सड़क पर गिर गया वही मोटरसाइकिल पर सवार अन्य विपरीत दिशा की ओर गिर गए। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।

 

Install App