अंबालिका
कहते हैं जब मूलभूत सुविधाओं के नाम पर लोगों को ठगा जाय तब उसका विरोध करना लाजमी हो जाता है। कुछ ऐसा ही जिले के चकिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 में देखने को मिला। जहां बीते एक माह से सड़क पर जल जमाव की समस्या स्थानीय लोगों के लिए नासूर सा बन चुका है। लोगों ने अब परेशान होकर इसके लिए विरोध प्रदर्शन करना शुरु कर दिया है। रविवार को भी स्थानीय लोगों ने इन्ही समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। मौके पर मौजूद स्थानीय दुकानदार मो. शमसूल, बिनोद कुमार, निवासी संदीप तुल्सयान सहित प्रदर्शन में शामिल दर्जनों लोगों ने बताया कि करीब एक माह से उक्त सड़क पर जल जमाव की समस्या है। जिसके कारण लोगों को कीचड़ से होकर पांव पैदल चलना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि अब तो गंदगी इतनी हो चुकी है कि आए दिन यहां रहने वाले किसी न किसी बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं। लोगों ने बताया कि इस रास्ते से जाने वाले बाइक सवार भी गिरकर चोटिल होते हैं। केसरिया रोड से स्थानीय गौशाला को जोड़ने वाली इस सड़क पर पीछले एक महीने से जलाशय जैसा नजारा है। स्थानीय लोगों के अनुसार जल निकासी के लिए वार्ड पार्षद तथा स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद अभी तक इस समस्या का निदान नहीं निकाला गया है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जलजमाव के कारण यहाँ तरह तरह के कीड़े मकोड़ों का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अविलंब समाधान नही निकालने पर व्यापक आंदोलन की बात कही है। इधर इस बारे मे नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गुरूशरण ने बताया कि समस्या के समाधान के लिए पाइप द्वारा जल निकासी का निर्णय लिया गया है। उन्होने शीघ्र ही इसके समाधान की बात कही है।