क्राइमनालंदाप्रदेश

15 दिन पूर्व के विवाद में बुजूर्ग की हुई हत्या, शराब पिलाने के बहाने हत्यारे ले गये थे साथ

1 Mins read

महबूब आलम

15 दिन पहले खाने पीने को लेकर हुए विवाद को लेकर एक बुजूर्ग की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। घटना जिले के मानपुर थानाक्षेत्र के तेतरामा पंचायत का है। बताया जा रहा है कि 15 दिन पूर्व मृतक मतलु पासवान  का खाड़े विगहा गांव के रंजीत चौधरी से खाने पीने को लेकर विवाद हो गया था। जिसको लेकर रंजीत चौधरी ने मतलु पासवान की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि हत्यारे ने अपने सहयोगियों के साथ उक्त घटना को अंजाम दिया जा रहा है। हालांकि कहा जा रहा है कि दोनो के विवाद के बाद लोगों की पहल पर यह मामला शांत पड़ गया था। लेकिन मृतक के परिजनों की माने तो विवाद के बाद से ही रंजीत चौधरी की आंखों में मतलू पासवान खटक रहा था। घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक को रंजीत चौधरी एवं उसके सहयोगियों ने शराब पिलाने के बहाने घर बुलाकर हत्या की है। हत्या के बाद शव को फेंक दिया गया। इधर बुजूर्ग की हत्या की खबर सुनकर इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंच शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

 

 

Install App