जिले के गोगरी मॉडल थाना का एक वीडियो वायरल हो रा है। जिसमे थाना में आए एक पीड़ित से सनहा दर्ज करने के लिए एक हजार रुपए एक एएसआई लेते हुए दिखा रहा है। जिसके बाद लोगों में पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है। घुस लेने वाले पुलिस कर्मी की पहचान मानकेश्वर प्रसाद के रूप में हुई है। अब वायरल वीडियो को देख लोग पुलिस के वरीय अधिकारी से ऐसे घूसखोर दरोगा पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
वाहन के कागजात खोने पर पीड़ित पहुंचा था थाना
वायरल वीडियो के संबंध में बताया जा रहा है कि अररिया के एक नीतीश नाम के युवक का ट्रक का कागजात कहीं गुम हो गया था। बताया जा रहा है कि युवक जब थाना सनहा दर्ज कराने पहुंचा तो पहले घूसखोर दरोगा ने उसको धमकाया, जैसा की आप वीडियो में भी देख सकते हैं। लेकिन जब उसने एक हजार रुपए दे दिया तो दरोगा ने सनहा की कॉपी ले ली। इधर मामले में रामपुर सरपंच नूर आलम ने बताया कि जब से ये दरोगा गोगरी में आए हैं तबसे ये वसूली कर रहे हैं। बरहाल वीडियो वायरल होने के बाद घूसखोर दरोगा पर कार्रवाई की तलवार लटक गई गई।