खगड़िया जिले से एक बड़ी खबर है। शुक्रवार देर रात यहां पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़ हुई है। इस घटना में दोनो तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है। जिसमे अजय महंत नामक एक सख्स के घायल होने की बात बताई जा रही है। गोली उसके पैर में लगी है। घटना जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र के भदास गांव की बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों की माने तो इस कार्रवाई में छह अपराधियों की गिरफ्तारी भी की गई है।
अपराधियों ने पुलिस पर चलाई गोली
घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों की माने तो मुफसिल थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भदास गांव में अपराधी किसी बड़ी बारदात को अंजाम देने के लिए जुटे हैं। बताया जा रहा है कि भदास और विशनपुर के बीच जब पुलिस एक बहियार में पहुंची तो अपराधी पुलिस पर फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई पुलिस की तरफ से भी की गई। इस कार्रवाई में 6 अपराधियों को हथियार के साथ धर दबोच लिया गया।