खगड़िया रेल पुलिस ने वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास 56 बोतल अंग्रेजी शराब जप्त किया गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सैनी टोला निवासी पंकज साह के पुत्र आशीष कुमार के रूप में हुई है। रेल पुलिस की माने तो उसे गुप्त सूचना मिली थी कि एक तस्कर वैशाली एक्सप्रेस में शराब ले जा रहा है। पुलिस ने जब छापेमारी की तो तस्कर को धर दबोच लिया गया। जिसे मंडलकारा खगड़िया भेज दिया गया है। घटना शनिवार शाम की बताई गई है।