खगड़ियाप्रदेशबड़ी खबर

युवाओं को रोजगार तक नसीब नहीं और सरकारी कार्यालय में बह रही भ्रष्टाचार की गंगोत्री : गुड्डूबह

1 Mins read

लगातार बढ़ती महंगाई से आम लोग परेशान है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। सरकार के हर ऑफिस में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है। जन अधिकार युवा परिषद हमेशा आमजन के अधिकार और सम्मान के लिए लड़ती आ रही है। उक्त बातें जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने शहर के कचहरी रोड स्थित स्पाइस रेस्टोरेंट के सभागार में जन अधिकार युवा परिषद की बैठक के दौरान उपस्थित पत्रकार को संबोधित करते हुए कहा। बैठक में जन अधिकार युवा परिषद के तीन प्रखंड के अध्यक्ष मनोनीत किया गया। जिसमें मणिचंद कुमार को खगड़िया, रतन कुमार सिंह को मानसी और कविरंजन कुमार यादव को गोगरी का प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया। तीनों चयनित प्रखंड अध्यक्ष का स्वागत माला पहनाकर जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने किया। तीनों प्रखंड के अध्यक्ष मनोनीत करने के पश्चात जिलाध्यक्ष ने बताया कि तीनों संघर्ष के साथी रहे हैं। लंबे समय से संगठन में अपना मजबूत योगदान देते रहे हैं। जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर के निर्देश पर तीनों संघर्ष के साथी को प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार ने छात्र-नौजवान, किसान-मजदूर के साथ साथ आमलोगों को ठगने का काम किया। अच्छे दिन लाने का वादा कर के महंगाई को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया। इतना हीं नहीं युवाओं को बेरोजगार रखकर आत्महत्या करने के लिए विवश किया जा रहा है। सरकार के पास रोजगार सृजन का कोई व्यावस्था नहीं है। किसी भी सरकारी कार्यालय में किसी को सम्मान नहीं मिलता है। बगैर चढ़ावा लिए अधिकारी तो दूर ऑफिस का प्यून भी सही तरीके से बात नहीं करता है। उन्होंने कहा कि बिहार में एकमात्र पार्टी जन अधिकार पार्टी (लो.) है जो बगैर जाति-धर्म की पार्टी है। हमारी पार्टी हमेशा आमलोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए हर संभव प्रयास करती है। हमारे नेता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव रोजाना दर्जनों पीड़ित परिवार की आंसू पोछते हैं। इस दौरान युवा शक्ति के जिला महासचिव मो.आलम राही, जाप के जिला महासचिव संजय सिंह उपस्थित थे।

Install App