खगड़ियाप्रदेशबड़ी खबर

शिक्षक बहाली के नाम पर बिहारी छात्र और युवाओं को गुमराह करना बंद करे सरकार : त्यागी

1 Mins read

शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू करने, भारत सरकार के सामान नागरिक कानून एवं खगड़िया में बढ़ते अपराध के सवाल पर जन अधिकार पार्टी (लो.) एवं युवा शक्ति के नेताओं ने समाहरणालय के समक्ष एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णानंद यादव एवं संचालन जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने किया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित युवा शक्ति के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने बिहार सरकार को सचेत करते हुए कहा कि एक तरफ बिहारी छात्रों को दूसरे प्रदेश से कभी भाषा तो कभी प्रतिभा के नाम पर भराया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ बिहार सरकार डोमिसाइल नीति समाप्त कर अपने ही राज्य में रोजगार से वंचित कर रही है। बिहार सरकार सही मायने में प्रतिभावान बेरोजगार छात्रों को रोजगार देना चाहती है तो नियोजित शिक्षकों का कोटा अलग से निश्चित करें। उसका अलग परीक्षा हो। जिससे कि उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक को नियमित शिक्षक का दर्जा मिले और अनुतीर्ण शिक्षक अपने पूर्व के नियोजित पद पर कायम रहे। नए शिक्षक अभ्यर्थियों का परीक्षा अलग से लिया जाए और डोमिसाइल नीति लागू करते हुए प्रतिभावान शिक्षक को रोजगार दिया जाए। श्री त्यागी ने भारत सरकार के समान नागरिक कानून पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हुए कहा कि देखने सुनने में लगता है कि यह कानून सभी भारतवासी के लिए है, लेकिन इसके पीछे जो संप्रदायिकता का जहर घोलने का षड्यंत्र चल रहा है, पप्पू यादव के सिपाही उसका पर्दाफाश करने का काम करेगी। उन्होंने जिले में बढ़ते अपराध को लेकर जिला प्रशासन के ऊपर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस सिर्फ शराबियों को पकड़ने के आर में सिर्फ जेब भरने का काम करती है और अपराधिक खुली चुनौती देते हुए लोगों की हत्या कर रही है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हम जैसे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता को भले जेल भेज दें लेकिन आम आदमी की सुरक्षा की गारंटी देनी होगी। धरना को संबोधित करते हुए जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णानंद यादव ने शिक्षा मंत्री को आड़े हाथों लेकर कहा कि बिहार की प्रतिष्ठा को धूमिल करना बंद करे। बिहार के छात्र देश के विभिन्न राज्यों में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर बिहार को गौरवान्वित कर चुका है। लेकिन बिहार के शिक्षा मंत्री द्वारा बिहार के प्रतिभा को बदनाम करना बेहद शर्मनाक है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार सरकार शिक्षक बहाली के नाम पर नियमावली में लगातार संशोधन कर रही है। इस संशोधन के कारण शिक्षक अभ्यर्थी दिग्भ्रमित हो गए हैं। एक तरफ बिहार सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ डोमिसाइल नीति समाप्त कर बिहार के शिक्षक अभ्यर्थी के रोजगार पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है। इस धरना के माध्यम से बिहार सरकार से मांग किया जाता है कि सरकार शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू करें। वहीं जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने कहा कि भारत सरकार समान नागरिक कानून के नाम पर सांप्रदायिक भेदभाव कर रही है। समान नागरिक कानून दिखने में तो लगता है कि संपूर्ण देशवासी के लिए एक कानून होगा तो इसके पीछे जो देश को गृह युद्ध में झोंखने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। उस षड्यंत्र का विरोध इस घटना धरना के माध्यम से किया गया। उन्होंने कहा कि बिहार के साथ-साथ खगड़िया जिला में अपराध में लगातार वृद्धि हो रही है। अपराधी घोषणा कर हत्या कर अपराधी खुले आकाश में घूम रही है। पुलिस पदाधिकारी लाश को पोस्टमार्टम करवाकर अपना काम समाप्त कर रही है। जिले में अपराधियों में पुलिस का खौफ समाप्त हो चुका है। इस धरना के माध्यम से जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक खगड़िया पुलिस प्रशासन से मांग करती है कि यदि कोई जनप्रतिनिधि या सामाजिक कार्यकर्ता या राजनीतिक कार्यकर्ता की सुरक्षा की गुहार लगाती है तो प्रशासन को सुरक्षा प्रदान करें। धरना में उपस्थित जन अधिकार महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बेबी रानी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर दिखी। उन्होंने कहा नीतीश कुमार रात में सपना देखते हैं और सुबह डिग्री लाओ नौकरी पाओ का विज्ञापन निकाल कर बहाल कर देते हैं। पंद्रह साल बाद फिर उनकी परीक्षा लेने की बात करते है जो सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि हम पप्पू यादव के सिपाही सरकार के इस हिटलर नीति का हमेशा विरोध करेगी। धरना को संबोधित करते हुए युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मिथुन कुमार शर्मा, जिला महासचिव राजेश यादव, अजीत कुमार उर्फ पप्पू यादव, गिरीश रंजन,  पूर्व जिप सदस्य प्रतिनिधि राजेश कुमार यादव, अशोक पंत, कविरंजन यादव, दयानंद यादव, रतन कुमार सिंह, धर्मेंद्र पौद्दार, रुपेश कुमार भारती, मो.जावेद, वकील तांती, मणिचंद कुमार, अशोक मालाकार, अनु प्रवीण ने कहा कि पप्पू यादव के सिपाही सरकार के अच्छी नीति का समर्थन करेगी और गलत नीति का विरोध करेगी। सरकार के जिस नीति से आम जनता, छात्र-युवा अथवा किसान का क्षति होगा, जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक एवं युवा शक्ति के साथी उसका लोकतांत्रिक तरीके से विरोध कर सरकार को सजाने का काम करेगी।

Install App